समस्थानिक वे परमाणु होते हैं जिनमें
प्रोटॉनों की संख्या समान किन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या असमान होती है
न्यूट्रॉनों की संख्या समान किन्तु प्रोटॉनों की संख्या असमान होती है
प्रोटोॅनों तथा न्यूटॉनों की संख्या समान होती है
उपरोक्त में से कोई नहीं
$\pi $ मीसॉन हो सकता है
समस्थानिकों ${U^{235}}$ एवं ${U^{238}}$ के सम्बन्ध में सत्य कथन है
माना कि प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान है। नाभिक की त्रिज्या $1.5 \times 10^{-15} \mathrm{~A}^{1 / 3} \mathrm{~m}$ तथा न्यूक्लियॉन का द्रव्यमान $1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}$ है। नाभिकीय घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात लगभग $\mathrm{n} \times 10^{13}$ है। $\mathrm{n}$ का मान . . . . . . है।
स्वर्ण के समस्थानिक ${ }_{79}^{197} Au$ एवं रजत के समस्थानिक ${ }_{47}^{107} Ag$ की नाभिकीय त्रिज्या के अनुपात का सन्नकट मान ज्ञात कीजिए।
परमाणु के नाभिक के कण होते हैं