समस्थानिक वे परमाणु होते हैं जिनमें

  • A

    प्रोटॉनों की संख्या समान किन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या असमान होती है

  • B

    न्यूट्रॉनों की संख्या समान किन्तु प्रोटॉनों की संख्या असमान होती है

  • C

    प्रोटोॅनों तथा न्यूटॉनों की संख्या समान होती है

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

द्रव्यमान संख्या $A$ के एक नाभिक की त्रिज्या $R$ का अनुमान $R =\left(1.3 \times 10^{-15}\right)\, A ^{1 / 3} \,m$ सूत्र से लगाया जा सकता है। तब एक नाभिक के द्रव्यमान घनत्व की परिमाण कोटि (order of magnitude) होगी : (प्रोटान का द्रव्यमान $\cong$ न्यूट्रॉन का द्रव्यमान $\left.\simeq 1.67 \times 10^{-27} \,kg \right)$

  • [JEE MAIN 2020]

$64$ द्रव्यमान संख्या के एक पर परमाण्वीय नाभिक की त्रिज्या $4.8$ फर्मी है। तब $4 $फर्मी त्रिज्या के दूसरे नाभिक की द्रव्यमान संख्या $\frac{1000}{\mathrm{x}}$ है जहाँ $\mathrm{x}$. . . . . . . . . . .है।

  • [JEE MAIN 2024]

एक नाभिक दो नाभिकीय खण्डों में इस प्रकार विखण्डित होता है कि उनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $1: 2^{1 / 3}$ है। उनकी क्रमशः संगत चालों का अनुपात $\mathrm{n}: 1$ है। $\mathrm{n}$ का मान___________है।

  • [JEE MAIN 2023]

$\beta $- क्षय में

नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया गया है। अभिकथन $A$ : द्रव्यमान संख्या $30$ से $170$ के बीच वाले नाभिकों के प्रति न्यूक्लियॉन बन्धन ऊर्जा आमतोर पर परमाणु संख्या पर निर्भर नहीं करता है। कारण $R$ : नाभिकीय बल सूक्ष्म परास के होते हैं। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2023]