$192$ द्रव्यमान संख्या के नाभिक की त्रिज्या के आधी त्रिज्या वाले नाभिक की द्रव्यमान संख्या है :
$24$
$32$
$40$
$20$
नाभिक के अन्दर आवेश घनत्व नाभिक केन्द्र से इसी के साथ किस वक्र के अनुसार परिवर्ती है
नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए।
$A.$ प्रत्येक तत्व के परमाणु अभिलाक्षणिक स्पेक्ट्रम उत्सर्जित करते हैं।
$B.$ बोहर के अभिगहित के अनुसार किसी हाइड्रोजन परमाणु में कोई इलेक्ट्रॉन किसी निश्चित स्थायी कक्षा में परिक्रमा करता है।
$C.$ नाभिकीय द्रव्य का घनत्व नाभिक के साइज पर निर्भर करता है।
$D.$ मुक्त न्यूट्रॉन स्थायी होता है परन्तु मुक्त प्रोटॉन का क्षय संभव है।
$E.$ रेडियोएक्टिविटी नाभिक के अस्थायित्व का सूचक है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
श्रंखला अभिक्रिया जारी रहती है
नाभिकीय बल होते हैं
निम्नलिखित में से कौनसे युग्म समभारिक हैं