बतलाइए कि निम्नलिखित समुच्चयों में कौन परिमित है और कौन अपरिमित है
$\{x: x \in N$ और $2 x-1=0\}$
निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए आप कौन-सा सार्वत्रिक समुच्वय प्रस्तावित करेंगे ?
समद्विबाहु त्रिभुजों का समुच्चय
$P ( A )$ के कितने अवयव हैं, यदि $A =\phi$ ?
समुच्चय $\{-1,0,1\}$ के सभी उपसमुच्चयों की सूची बनाइए
निम्नलिखित में कौन से समुच्चय हैं ? अपने उत्तर का औचित्य बताइए।
$J$ अक्षर से प्रारंभ होने वाले वर्ष के सभी महीनों का संग्रह।