रिक्त स्थानों में प्रतीक $\subset$ या $\not \subset$ को भर कर सही कथन बनाइए
$\{a, b, c\} \ldots\{b, c, d\}$
$\{ a,b,c\} \not\subset \{ b,c,d\} $
नीचे लिखे समुच्चयों पर विचार कीजिए
$\phi, A =\{1,3\}, B =\{1,5,9\}, C =\{1,3,5,7,9\}$
प्रत्येक समुच्चय युग्म के बीच सही प्रतीक $\subset$ अथवा $\not\subset $ भरिए
$B \ldots C$
निम्नलिखित में कौन से समुच्चय हैं ? अपने उत्तर का औचित्य बताइए
इस अध्याय में आने वाले प्रश्नों का संग्रह।
निम्नलिखित में बतलाइए कि $A = B$ है अथवा नहीं है
$A=\{4,8,12,16\} ; B=\{8,4,16,18\}$
जाँचिए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं अथवा असत्य हैं
$\{ a\} \in \{ a,b,c\} $
बतलाइए कि निम्नलिखित समुच्चयों में कौन परिमित है और कौन अपरिमित है
$\{x: x \in N$ और $x$ विषम है $\}$
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.