सूची $- I$ को सूची $- II$ के साथ मिलान करो।
सूची $ - I$ | सूची $ - II$ |
$(a)$ ऐस्परजिलस नाइगर | $(i)$ एसीटिक अम्ल |
$(b)$ एसीटोबैक्टर एसिटाई | $(ii)$ लैक्टिक अम्ल |
$(c)$ क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम | $(iii)$ सिट्रिक अम्ल |
$(d)$ लैक्टोबैसिलस | $(iv)$ ब्यूटिरिक अम्ल |
निम्न विकल्पों से उचित उत्तर का चयन करो :
$(a) -(b)- (c)- (d)$
$(iii) -(i)- (iv) -(ii)$
$(i) -(ii) -(iii) -(iv)$
$(ii)- (iii)- (i) -(iv)$
$(iv)- (ii)- (i)-(iii)$
स्पोरीन कहाँ विकसित हुआ था
तीसरी पीढ़ी के पेस्टीसाइड हैं
कुछ पारंपरिक भारतीय आहार जो गेहूँ, चावल तथा चना (अथवा उनके उत्पाद) से बनते हैं और उनमें सूक्ष्मजीवों का प्रयोग शामिल हो, उनके नाम बताएँ।
मनुष्य द्वारा उपयोगित प्रथम पेस्टीसाइड था
रसायन जो ‘राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम’ में प्रयोग होता है