सूची $- I$ तथा सूची $- II$ का मिलान कीजिए।
सूची $- I$ | सूची $- II$ |
$(a)$ $\mathrm{NaOH}$ | $(i)$ अम्लीय |
$(b)$ $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_{2}$ | $(ii)$ क्षारीय |
$(c)$ $\mathrm{Ca}(\mathrm{OH})_{2}$ |
$(iii)$ उभयधर्भी |
$(d)$ $\mathrm{B}(\mathrm{OH})_{3}$ | |
$(e)$ $\mathrm{Al}(\mathrm{OH})_{3}$ |
नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनिये
$(a)-(ii), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(ii), (e)-(iii)$
$(a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i), (e)-(iii)$
$(a)-(ii), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i), (e)-(iii)$
$(a)-(ii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iii), (e)-(iii)$
एल्यूमीनियम स्व-संरक्षित धातु है क्योंकि
अकार्बनिक बेंजीन है
जलीय $AlC{l_3}$ का उपयोग करते हैंं
एल्युमीनियम के बाक्साइट (bauxite) अयस्क से विधुत -रासायनिक निष्कर्षण में सम्मिलित है(हैं)
$(A)$ $Al _2 O _3$ की कोक $(C)$ से तापमान $>2500^{\circ} C$ पर अभिक्रिया।
$(B)$जलयोजित ऐलुमिना $\left( Al _2 O _3 .3 H _2 O \right)$ को अवक्षेपित करने के लिए ऐलुमिनेट विलयन को कार्बन डाईआक्साइड गैस प्रवाहित कर के उदासीन करना।
$(C)$ गरम जलीय $NaOH$ में $Al _2 O _3$ का विलायकन
$(D)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाये हुए $Al _2 O _3$ के विधुत अपघटन से $Al$ और $CO _2$ का प्राप्त होना।
आयनिक कार्बाइड है