निम्न में से कौनसा कथन ${H_3}B{O_3}$ के सन्दर्भ में सही नहीं है
यह प्रबल त्रिभास्मिक अम्ल है
इसे बोरेक्स के जलीय विलयन को अम्लीय करने पर बनाया जाता है
इसकी परतीय संरचना (Layer structure) होती है जिसमें समतलीय $B{O_3}$ इकाइयाँ हाइड्रोजन बंध द्वारा जुड़ी रहती हैं
यह प्रोटॉन दाता की तरह व्यवहार नहीं करता लेकिन हाइड्रोजन आयन को ग्रहण करके लुईस अम्ल का व्यवहार करता है
एल्यूमीनियम क्लोराइड के जलीय विलयन को शुष्कीकरण तक गर्म करने पर वह देगा
एल्यूमीनियम क्लोराइड ठोस अवस्था तथा बेंजीन जैसे अधु्रवीय विलायकों के विलयन में द्विलक $A{l_2}C{l_6}$ के रूप में रहता है जब इसे जल में घोला जाता है तो यह देता है
ग्रुप- $13$ तत्वों के ऑक्साइडों से सम्बन्धित $I$ से $III$ में से सही कथन हैं :
$(I)$ बोरॉन ट्राइऑक्साइड अम्लीय है।
$(II)$ एलूमीनियम तथा गैलियम के ऑक्साइड उभयधर्मी हैं।
$(III)$ इन्डियम तथा थैलियम के ऑक्साइड क्षारीय हैं।
एल्यूमिना के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट मिलाने से क्या होता है
थर्माइट विधि में अपचायक है