कॉलम $-I$ के पदों को कॉलम $-II$ के पदों से सुमेलित कींजिए:
Column - $I$ | Column - $II$ |
$(a)$ शाकाहारी पादप | $(i)$ सहभोजिता |
$(b)$ कवकमुल-पादप | $(ii)$ सहोपकारिता |
$(c)$ भेड़ पशु | $(iii)$ परभक्षण |
$(d)$ अर्किड -वृक्ष | $(iv)$ प्रतिस्पर्धा |
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-
$(a)-(i), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(ii)$
$( a )-( iv ),( b )-( ii ),( c )-( i ),(d)-(iii)$
$(a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(i)$
$(a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(iv)$
दो जातियाँ जिनमें दोनों साथी एक दूसरे के लाभकारी होते हैं तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है
एक समप्टि की परस्पर क्रिया की व्याख्या करते समय,$(+)$ चिन्ह को लाभदायी परस्परीकरण के रूप में दिखाया गया, $(-)$ चिन्ह को अहितकर परस्परीकरण के रूप में और $(0)$ को निष्प्रभावी परस्परीकरण के रूप में दर्शाया गया। निम्नलिखित में से कौन से परस्परीकरण में, उस परस्परीकरण में शामिल एक जाति को $(+)$ और दूसरी जाति को $(-)$ दिया जा सकता है ?
निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?
निम्न में से कौन सा सही चयनित युग्म है
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।
कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :