मायकोराइजा कवक एवं जड़ के बीच का कौनसा सम्बन्ध है

  • A

    परजीवी सम्बन्ध

  • B

    मृतोपजीवी

  • C

    सहजीवी सम्बन्ध

  • D

    उपरिरोही सम्बन्ध

Similar Questions

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन $I$ : गॉसे के स्पर्धी अपवर्जन सिद्धांत के अनुसार विभिन्न संसाधनों के लिए स्पर्धी दो निकटतम सबंधित स्पीशीज अनंतकाल तक साथ साथ नहीं रह सकती।

कथन $II$ : गॉसे के सिद्धांत के अनुसार, स्पर्धा के समय निकृष्ट निकाल दिए जाते हैं। यह सत्य हो सकता है जब संसाधन सीमित होते हैं।

उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो:

  • [NEET 2024]

यदि बलशाली साथी को फायदा होता है और कमजोर साथी को नुकसान तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है

निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान में प्रतिजैविक के उत्पादन के लिए समष्टि की कौन-सी पारस्परिक क्रिया बहुधा प्रयोग की जाती है ?

  • [NEET 2018]

कॉलम $-I$ के पदों को कॉलम $-II$ के पदों से सुमेलित कींजिए:

Column - $I$ Column - $II$
$(a)$ शाकाहारी पादप $(i)$ सहभोजिता
$(b)$ कवकमुल-पादप $(ii)$ सहोपकारिता
$(c)$ भेड़ पशु $(iii)$ परभक्षण
$(d)$ अर्किड -वृक्ष $(iv)$ प्रतिस्पर्धा

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-

  • [NEET 2020]

यदि दो जीव इस प्रकार रहते हैं कि एक जीव लाभान्वित जबकि दूसरा अप्रभावित रहता है, तो इसे कहते हैं