स्त्रियों में गर्भावस्था के दौरान अण्डोत्सर्ग नहीं होता क्योंकि
रक्त में प्रोजेस्टेरॉन के स्तर द्वारा फॉलीकल्स प्रभावित नहीं होते हैं
कॉर्पस ल्यूटियम तथा बाद में प्लेसेन्टा अधिक मात्रा में प्रोजेस्टीरॉ उत्पन्न करते हैं
कॉर्पस ल्यूटियम ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन उत्पन्न करता है जो अधिक समय तक उत्पन्न नहीं होते
भ्रूण हॉर्मोन उत्पन्न करता है जो मातृक फॉलिकल उद्दीपन हॉर्मोन के उत्पादन को रोक देता है
मनुष्य मादा के बारे में कौन सा कथन असत्य है
मासिक चक्र के दौरान महिलाओं में अंडोत्सर्ग $(Ovulation)$ सामान्यतया होता है
ऋतु स्राव चक्र …….. में होता है
नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक अभिकथन $A$ है दूसरा कारण $R$ है।
अभिकयन $A$: कोरकपुटी के अंतर्रोपण के लिए गर्भाशय अंतःस्तर आवश्यक है।
कारण $R$: निषेचन की अनुपस्थिति में पीतक पिंड का हास होता है जिसके कारण अंतःस्तर का विखंडन हो जाता है।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर का चयन करो।
मनुष्य के $28$ दिन के अण्डाषय चक्र में अण्डोत्सर्ग होता है