- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
easy
बिन्दु आवेश $ + 4q,\, - q$ एवं $ + 4q$ , $X - $अक्ष के बिन्दुओं $x = 0,\,x = a$ एवं $x = 2a$ पर रखे हैं, तो
A
केवल $ - q$ स्थायी संतुलन में है
B
कोई भी आवेश संतुलन में नहीं है
C
सभी आवेश अस्थायी संतुलन में हैं
D
सभी आवेश स्थायी संतुलन में हैं
(AIPMT-1988)
Solution
यह आसानी से जाना जा सकता है कि हर आवेश पर नेट बल शून्य है और इसलिए सभी आवेश साम्यावस्था में है। परन्तु यदि आवेश $-q$ , थोड़ा – सा दाई ओर विस्थापित किया जाए (अर्थात मध्य स्थिति से परे ), तो आकर्षण का नेट बल इसे और आगे (अर्थात मध्य स्थिति से परे ) दाई ओर विस्थापित कर देता है। अतः (अर्थात मध्य स्थिति से परे ) दाई ओर विस्थापित कर देता है। अतः साम्यवास्था अस्थायी है।
Standard 12
Physics