विद्युत अपघटनी रिफाइनिंग द्वारा एल्यूमीनियम का शुद्धिकरण कहलाता है

  • [AIPMT 1999]
  • A

     सरपेक विधि

  • B

    हॉल की विधि

  • C

    बायर की विधि

  • D

    हूप की विधि

Similar Questions

निर्जलीय $HF$ में ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अविलेय है, परंतु $NaF$ मिलाने पर घुल जाता है। गैसीय $BF _{3}$ को प्रवाहित करने पर परिणामी विलयन में से ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अवक्षेपित हो जाता है। इसका कारण बताइए।

$BF _{3}, BCl _{3}$ एवं $BBr _{3}$ को लुईस अम्ल की भाँति व्यवहार करने की प्रवृत्ति का घटता हुआ क्रम है

  • [AIPMT 2010]

निम्नलिखित में से कौन सबसे कठोर पदार्थ है

एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी उत्पादन के लिए, कैथोड, $(i)$ और एनोड $(ii)$ बने होते हैं

कारण बताइए-

(क) सांद्र $HNO _{3}$ का परिवहन ऐलुमीनियम के पात्र द्वारा किया जा सकता है।

(ख) तनु $NaOH$ तथा ऐलुमीनियम के टुकड़ों के मिश्रण का प्रयोग अपवाहिका खोलने के लिए किया जाता है।

(ग) ग्रैफाइट शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है।

(घ) हीरा का प्रयोग अपघर्षक के रूप में होता है।

(ड.) वायुयान बनाने में ऐलुमीनियम मिश्रधातु का उपयोग होता है।

(च) जल को ऐलुमीनियम पात्र में पूरी रात नहीं रखना चाहिए।

(छ) संचरण केबल बनाने में ऐलुमीनियम तार का प्रयोग होता है।