निम्न में से कौन सरपेक विधि में एक सह-उत्पाद की तरह प्रयुक्त है
$N{H_3}$
$C{O_2}$
${N_2}$
$P{H_3}$
नीचे दिए गये कथनो में से $B _2 H _6$ के लिए सही कथनो की पहचान करें-
$(A)$ $B _2 H _6$, में सभी $B - H$ बंध समान है।
$(B)$ $B _2 H _6$ में चार 3-केन्द्र-2-इलेक्ट्रॉन बंध उपस्थित है।
$(C)$ $B _2 H _6$ एक लुईस अम्ल है।
$(D)$ $B _2 H _6$ को $BF _3$ एवं $NaBH _4$ से बनाया जा सकता है।
$(E)$ $B _2 H _6$ एक तलीय अणु है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें -
भू-पर्पटी में सबसे अधिक प्राप्त होने वाली धातु है
निम्नलिखित में से कौनसी अधातु है
बोरेक्स के जलीय विलयन की प्रकृति कौन सी होती है
आर्थोबोरिक अम्ल के लिए सही कथन है (हैं) :
$(A)$ यह स्वतः आयनन (ionization) के कारण दुर्बल अम्ल की तरह व्यवहार करता है।
$(B)$ इसके जलीय विलयन में एथिलीन ग्लाइकॉल डालने से अम्लीयता बढ़ती है।
$(C)$ हाइड्रोजन बन्ध के कारण यह त्रिविम (three dimensional) संरचना रखता है।
$(D)$ जल में यह दुर्बल विधुत-अपघट्य (electrolyte) है।