- Home
- Standard 11
- Physics
एक ऊष्मागतिक निकाय के लिए $P-V$ वक्र दर्शाया गया है। निकाय द्वारा $A \to B \to C$ तक जाने में किया गया कार्य $30J$ है एवं निकाय को $40J$ ऊष्मा दी जाती है $A$ एवं $C$ के बीच आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन ...... $J$ है

$10 $
$70 $
$84 $
$134 $
Solution
दी गई ऊष्मा $\Delta Q = 40 J$ एवं किया गया कार्य $\Delta W = 30 J$
$⇒$ $\Delta U = \Delta Q – \Delta W = 40 -30 = 10 J.$
Similar Questions
एक एक-परमारणुक आदर्श गैस के एक मोल को, चित्र में दर्शाये $P V$ आरेख के अनुसार दो चक्रीय प्रक्रमों $E \rightarrow F \rightarrow G \rightarrow E$ व $E \rightarrow F \rightarrow H \rightarrow E$ में ले जाया जाता है। संबद्धित प्रक्रम शुद्धतः समआयतनिक, समदाबी, समतापीय या रुद्धोष्म है।
सूची $I$ में दिये गये पथों को सूची $II$ में किये गये कार्य के परिमाण के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये।
List $I$ | List $I$ |
$P.$ $\quad G \rightarrow E$ | $1.$ $\quad 160 P_0 V_0 \ln 2$ |
$Q.$ $\quad G \rightarrow H$ | $2.$ $\quad 36 P _0 V _0$ |
$R.$ $\quad F \rightarrow H$ | $3.$ $\quad 24 P _0 V _0$ |
$S.$ $\quad F \rightarrow G$ | $4.$ $\quad 31 P_0 V_0$ |
Codes: $ \quad \quad P \quad Q \quad R \quad S $