कक्षीय कलिकायें उगती हैं

  • A
    पेरीसाइकल से एण्डोजीनसली
  • B
    मुख्य वृद्धि बिन्दु के ऊतकों से एक्जोजिनसली
  • C
    कैम्बियम ऊतक से एण्डोजिनसली
  • D
    आन्तरिक कॉर्टेक्स से एक्जोजिनसली

Similar Questions

सूची $- I$ को सूची $- II$ के साथ सुमेलित कीजिए :

List $- I$ List $- II$
$(a)$ सक्रिय कोशिका विभाजन की क्षमता वाली कोशिकायें $(i)$ संवहन ऊतक
$(b)$ एक ऊतक जिसमें सभी कोशिकायें संरचना और कार्य की दृष्टि से समान हैं $(ii)$ विभज्योतक
$(c)$ विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं वाला ऊतक $(iii)$ स्किलिरिड
$(d)$ अत्यधिक मोटी भित्ति एवं संकरी गुहिका वाली मृत कोशिकायें $(iv)$ सरल ऊतक

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

$(a)- (b)- (c)- (d)$

  • [NEET 2021]

बहुतायत पिथ लक्षण है

पौधे का प्रारंभिक शरीर किसका बना होता है

संवहन बंडलों के विषय में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :

$(a)$ जड़ों में, एक संवहन बंडल में जाइलम और फ्लोयम, विभित्न त्रिज्याओं पर एकान्तर रूप में व्यवस्थित होते हैं।

$(b)$ संयुक्त बन्द संवहन बंडलों में कैम्बीयम नहीं होता।

$(c)$ खुले संवहन बंडलों में, कैम्बीयम, जाइलम और फ्लोयम के बीच उपस्थित होता है।

$(d)$ द्विबीजपत्री तने के संवहन बंडलों में मध्यादिदारुक प्रोटोजाइलम होता है।

$(e)$ एकबीजपत्री जड़ में, प्राय: छः से अधिक जाइलम बंडल होते हैं।

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]

द्वितीयक मेरिस्टेम क्या है यह किससे उत्पन्न होते हैं