एक ठोस क्षेत्रीय प्रसार गुणांक $2 \times 10^{-5} {°C^{-1}}$ है। इसका रेखीय प्रसार गुणांक होगा

  • A

    $4 \times 10^{-5} {°C^{-1}}$

  • B

    $3 \times 10^{-5} {°C^{-1}}$

  • C

    $2 \times 10^{-5} {°C^{-1}}$

  • D

    $1 \times 10^{-5} {°C^{-1}}$

Similar Questions

एकसमान आकार की दो छड़ $A$ तथा $B , 30^{\circ} C$ तापमान पर है। यदि $A$ को $180^{\circ} C$ तक तथा $B$ को $T ^{\circ} C$ तक गर्म करते हैं तो इनकी नई लम्बाइयाँ समान है। यदि $A$ तथा $B$ के रेखीय प्रसार गुणांकों का अनुपात $4: 3$ है तो, $T$ का मान ........$^oC$ है।

  • [JEE MAIN 2019]

एक काँच पात्र में मरकरी का आभासी प्रसार गुणांक $153 \times 10{^{-6}}{°C^{-1}}$  एवं स्टील पात्र में मरकरी का आभासी प्रसार गुणांक $144 \times 10{^{-6}}{°C^{-1}}$ है। यदि स्टील के लिए a का मान $12 × 10 {^{-6}}{°C^{-1}}$ हो, तब ग्लास के लिए $\alpha$ का मान होगा

  • [AIIMS 2019]

एक लीटर एल्कोहल का वजन

रेखीय प्रसार गुणांक ($\alpha$) क्षेत्रीय प्रसार गुणांक ($\beta$) एवं आयतन प्रसार गुणांक ($\gamma$) का अनुपात है

दाब बढ़ाने पर द्रव का गलनांक घटता हैं यदि द्रव