"अगर मैं समय पर स्टेशन पहुँचूंगा तो मैं ट्रेन पकड़ लूंगा" कथन का प्रतिधनात्मक कथन है

  • [JEE MAIN 2020]
  • A

    अगर मैं समय पर स्टेशन नही पहुँचूंगा तो मैं ट्रेन पकड़ लूंगा।

  • B

    अगर मैं समय पर स्टेशन नहीं पहुँचूंगा तो मैं ट्रेन नही पकडूँगा।

  • C

    अगर मैं ट्रेन नहीं पकडूंगा, तो मैं समय पर स्टेशन नहीं पहुँचूंगा।

  • D

    अगर मैं ट्रेन पकड़ लूंगा, तो मैं समय पर स्टेशन पहुँच जाऊंगा।

Similar Questions

प्रकथन $-1$ : $\sim(p \leftrightarrow \sim q)$ और $p \leftrightarrow q$ तुल्यमान (equivalent) हैं।

प्रकथन $-2$ $: \sim(p \leftrightarrow \sim q)$ एक पुनरूक्ति (tautology) है।

  • [AIEEE 2009]

बूले के व्यंजक $\sim(p \vee q) \vee(\sim p \wedge q)$ के समतुल्य हैं

  • [JEE MAIN 2018]

निम्न में से कौनसा कथन पुनरुक्ति है ?

  • [JEE MAIN 2023]

बूलीय व्यंजक (Boolean expression) $(( p \wedge q ) \vee( p \vee \sim q )) \wedge(\sim p \wedge \sim q )$ निम्न में जिसके तुल्य है, वह है

  • [JEE MAIN 2019]

कथन "यदि दो संख्याएँ बराबर नहीं हैं, तो उनके वर्ग भी बराबर नहीं है " का प्रतिधनात्मक (contrapositive) कथन है

  • [JEE MAIN 2019]