निम्नतम अवस्था (ground state) में, $F _2$ अणु के आण्विक कक्षों का सही आरेख (molecular orbital diagram) है
$O _{2}$ को $O _{2}^{-}$में परिवर्तन के समय आने वाला इलेक्ट्रॉन जिस कक्षक में जायेगा वह है
किसी द्विपरमाणुक अणु में $2 \mathrm{~s}$ एवं $2 \mathrm{p}$ परमाणु कक्षकों से निर्मित प्रतिआबन्धन आण्विक कक्षकों की कुल संख्या है . . . . . . . .
$O_2^{2 - }$ संकेत है ….. आयन का
एक धातु पृष्ठ पर $O _2$ का अधिशोपण (adsorbed) होने पर धातु से $O _2$ को इलेक्ट्रॉन स्थानान्तरण (electron transfer) होता है। इस अधिशोपण के बारे में सही विकल्प/विकल्पों है (है)
$(A)$ $O _2$ का भौतिक अधिशोपण होता है।
$(B)$ ऊप्मा निकलती है।
$(C)$ $O _2$ में $\pi_{2 p}^*$ का अध्यावास (occupancy) बढ़ता है।
$(D)$ $O _2$ की आवन्ध लम्बाई (bond length) बढ़ती है।
निम्न आयनों / यौगिको पर विचार कीजिए:
$O _2^{+}, O _2, O _2^{-}, O _2^{2-}$
बढ़ते हुए बंध क्रम के लिए सही विकल्प है-