निम्नलिखित में से ग्रूप $13$ के तत्त्वों में परमाण्विक त्रिज्याओं का कौन-सा क्रम सही है ?
$\mathrm{B} < \mathrm{Al} < \mathrm{In} < \mathrm{Ga} < \mathrm{Tl}$
$\mathrm{B} < \mathrm{Al} < \mathrm{Ga} < \mathrm{In} < \mathrm{T}$
$\mathrm{B} < \mathrm{Ga} < \mathrm{Al} < \mathrm{T}) < \mathrm{In}$
$\mathrm{B} < \mathrm{Ga} < \mathrm{Al} < \mathrm{In} < \mathrm{Tl}$
जब बोरेक्स को एक प्लैटिनम के लूप पर $CoO$ के साथ गर्म करते हैं, तो अधिकांश रुप से जिसके कारण नीले रंग की मणिका बनती है, वह है:
निम्न अभिक्रियाओं में से किससे निर्जल $AlC{l_3}$ प्राप्त नहीं कर सकते हैं
क्रिया कारकों के निम्न सेटों में से किस दो में $Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ का उभय धर्मी व्यवहार देखा जाता है ?
Set $1: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $OH ^{-}$(जलीय)
Set $2: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $H _{2} O$ (द्रव)
Set $3: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $H ^{+}$(जलीय)
Set $4: Al _{2} O _{3} \cdot x H _{2} O$ (s) और $NH _{3}$ (जलीय)
$BF _{3}$ तथा $BH _{4}^{-}$ की आकृति की व्याख्या कीजिए। इन स्पीशीज़ में बोरॉन के संकरण को निर्दिष्ट
कीजिए।
फेल्सपार का अणु सूत्र है