- Home
- Standard 11
- Physics
8.Mechanical Properties of Solids
medium
निम्न चित्र में किसी रबर के लिए बल-प्रसार ग्राफ प्रदर्शित है। निम्न कथनों पर विचार करें
$I.$ इस रबर को खींचने के बजाय संपीड़ित करना आसान होग
$II.$ रबर को खींचने के बाद, यह अपनी प्रारंभिक लम्बाई तक नहीं लौटेगी
$III.$ यदि इसे खींच कर छोड़ दिया जाये तो रबर गर्म हो जायेगी
ग्राफ से उपरोक्त में से कौनसा कथन सत्य है

A
केवल $III$
B
$II$ तथा $III$
C
$I$ तथा $III$
D
केवल $I$
Solution
शैथिल्य लूप का क्षेत्रफल रबर की पट्टी को खींंचने तथा खींचकर छोड़ देने की प्रक्रिया में होने वाले ऊर्जा हृास को प्रदर्शित करता है तथा यह हृास ऊष्मा के रूप में उत्पन्न होता है।
Standard 11
Physics