निम्न चित्र में किसी रबर के लिए बल-प्रसार ग्राफ प्रदर्शित है। निम्न कथनों पर विचार करें

$I.$  इस रबर को खींचने के बजाय संपीड़ित करना आसान होग

$II.$ रबर को खींचने के बाद, यह अपनी प्रारंभिक लम्बाई तक नहीं लौटेगी

$III.$ यदि इसे खींच कर छोड़ दिया जाये तो रबर गर्म हो जायेगी

  ग्राफ से उपरोक्त में से कौनसा कथन सत्य है

49-6

  • A

    केवल $III$

  • B

    $II$ तथा $III$

  • C

    $I$ तथा $III$

  • D

    केवल $I$

Similar Questions

आरोपित प्रत्यास्थ बल व विस्थापन के मध्य ग्राफ की सहायता से बल नियतांक का मान होगा

निम्न ग्राफ उस क्षेत्र में तार की लम्बाई के व्यवहार को दर्शाता है जिसमें पदार्थ हुक के नियम का पालन करता है। $P$ तथा $Q$ प्रदर्शित करते हैं

दर्शाए गए चित्र में किसी एक समान पतले तार की, दो विभिन्न तापों $T_1$ तथा $T_2$ पर प्रतिबल के कारण, लंबाई में परिवर्तन $x$ प्रदर्शित है। परिवर्तन दर्शाता है कि

उपरोक्त ग्राफ में बिन्दु $D$ दर्शाता है

पीतल, स्टील व रबर के प्रतिबल-विकृति वक्र चित्र में प्रदर्शित हैं। रेखायें $A, B$ तथा $C$ क्रमश: प्रदर्शित करती हैं