चित्र में, प्रदर्शित प्रतिबल-विकृति ग्राफ से यंग प्रत्यास्थता गुणांक का मान होगा $(N/m$${^2}$ में$)$

49-15

  • A

    $24 \times {10^{11}}$

  • B

    $8.0 \times {10^{11}}$

  • C

    $10 \times {10^{11}}$

  • D

    $2.0 \times {10^{11}}$

Similar Questions

पीतल, स्टील व रबर के प्रतिबल-विकृति वक्र चित्र में प्रदर्शित हैं। रेखायें $A, B$ तथा $C$ क्रमश: प्रदर्शित करती हैं

निम्न ग्राफ उस क्षेत्र में तार की लम्बाई के व्यवहार को दर्शाता है जिसमें पदार्थ हुक के नियम का पालन करता है। $P$ तथा $Q$ प्रदर्शित करते हैं

दो पदार्थों $A$ और $B$ के लिए प्रतिबल-विकृति ग्राफ चित्र में दर्शाए गए हैं।

इन ग्राफों को एक ही पैमाना मानकर खींचा गया है।

$(a)$ किसी पदार्थ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक अधिक है ?

$(b)$ दोनों पदार्थों में कौन अधिक मजबूत है ?

एक तार जिसका एक सिरा छत से तथा अन्य सिरा $W$ भार से जुड़ा है। इस $1$ मीटर लम्बे तार में प्रसार $(\Delta l)$ संलग्न ग्राफ से प्रदर्शित है। यदि तार का अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल ${10^{ - 6}}$मीटर ${^2}$  हो तो तार के पदार्थ का यंग मापांक होगा

  • [IIT 2003]

तीन विभिन्न पदार्थों के तारों का विकृति-प्रतिबल वक्र चित्र में दर्शाया गया है। $P, Q$ तथा $R$ उन तारों की प्रत्यास्थ सीमाएँ हैं। चित्र से ज्ञात होता है कि