सभी प्रेरक परिपथों में धारा के घटने तथा बढ़ने के लिए प्रयुक्त ‘‘समय नियतांक’’ $L/R$ की विमा निम्न के तुल्य है

  • A

    नियतांक

  • B

    प्रतिरोध

  • C

    धारा

  • D

    समय

Similar Questions

एक पिण्ड की स्थिति, जो त्वरण 'a' से गतिशील है, व्यंजक $x = K{a^m}{t^n}$ से प्रदर्शित है, जहाँ t समय है। $m$ एवं $n$ की विमा होगी

निम्न में से फैरड की विमाएँ है

निम्न में से किस युग्म की विमायें परस्पर समान नहीं हैं

  • [AIEEE 2005]

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की विमायें $M, L, T$ और $C$ में ........ हैं

  • [AIEEE 2008]

मुक्त रुप से गिरती हुई वस्तु का वेग ${g^p}{h^q}$ से परिवर्तित होता है, जहाँ $g$ गुरुत्वीय त्वरण तथा $h$ ऊँचाई है, तो $p$ और $q$ के मान होंगें