वह राशियाँ जिनकी विमाएं घन कोण के समान हैं:

  • [NEET 2024]
  • A

    विकृति तथा चाप

  • B

    कोणीय चाल तथा प्रतिबल

  • C

    विकृति तथा कोण

  • D

    प्रतिबल तथा कोण

Similar Questions

मार्टियन पद्धति में बल $(F)$, त्वरण $(A)$ और समय $(T)$ को मूल भौतिक राशि के रुप में उपयोग करते हैं। लम्बाई की विमायें मार्टियन पद्धति में होंगी

सार्वत्रिक गैस नियतांक की विमा है

इनमें से किसकी विमायें शेष तीन से अलग है

गैसों का अवस्था समीकरण निम्नलिखित रुप में व्यक्त होता है $\left( {P + \frac{a}{{{V^2}}}} \right)(V - b) = RT,$ यहाँ $P$ दाब, $V$ आयतन, $T$ परम ताप तथा $a,\,b$ एवं $R$ नियतांक है। $a$ की विमायें होगी

एक राशि $f$ का सूत्र $f =\sqrt{\frac{ hc ^{5}}{ G }}$ है। यहाँ पर $c$ प्रकाश की गति $G$ सर्वव्यापी गुरूत्वाकर्षण स्थिरांक तथा $h$ प्लांक स्थिरांक है। $f$ की विमाएँ निम्न में से किसके समान है ?

  • [JEE MAIN 2020]