यदि $C$ धारिता के संधारित्र की प्लेटों के बीच विभवान्तर $V$ है, तब $C{V^2}$ की विमायें हैं

  • A
    $MLT$में व्यक्त नहीं की जा सकती
  • B
    $ML{T^{ - 2}}$
  • C
    ${M^2}L{T^{ - 1}}$
  • D
    $M{L^2}{T^{ - 2}}$

Similar Questions

विमाहीन भौतिक राशि है

असमान विमाओं वाली भौतिक राशियों के युग्म की पहचान कीजिए-

  • [JEE MAIN 2022]

सूची $I$ का सूची $II$ के साथ मिलान करें।
सूची-$I$ सूची-$II$
$A$  बल आघूर्ण $I$  $\mathrm{ML}^{-2} \mathrm{~T}^{-2}$
$B$  प्रतिबल $II$  $\mathrm{ML}^{-2} \mathrm{~T}^{-2}$
$C$   दाब प्रवणता $III$   $\mathrm{ML}^{-1} \mathrm{~T}^{-1}$
$D$  श्यानता गुणांक $IV$  $\mathrm{ML}^{-1} \mathrm{~T}^{-2}$
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये।

  • [JEE MAIN 2023]

विमीय सूत्र $[M{L^2}{T^{ - 3}}]$ दर्शाता है

एक एथलेटिक प्रशिक्षक ने अपनी टीम से कहा कि पेशी (Muscle) गुणा चाल, शक्ति के बराबर है। पेशी की विमा क्या होगी