यदि $C$ धारिता के संधारित्र की प्लेटों के बीच विभवान्तर $V$ है, तब $C{V^2}$ की विमायें हैं

  • A

    $MLT$में व्यक्त नहीं की जा सकती

  • B

    $ML{T^{ - 2}}$

  • C

    ${M^2}L{T^{ - 1}}$

  • D

    $M{L^2}{T^{ - 2}}$

Similar Questions

बल आघूर्ण का विमीय सूत्र है

  • [AIIMS 2011]

इनमें से किसकी विमायें शेष तीन से अलग है

निम्नलिखित में से किसकी विमायें शेष तीन से भिन्न है

  • [AIIMS 1987]

यदि $L,\,\,C$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व, धारिता तथा प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं, तो निम्न में से कौन आवृत्ति की विमायें प्रदर्शित नहीं करेगा

  • [IIT 1984]

$M{L^{ - 1}}{T^{ - 2}}$ प्रदर्शित करता है