एल्युमीनियम के बाक्साइट (bauxite) अयस्क से विधुत -रासायनिक निष्कर्षण में सम्मिलित है(हैं)

$(A)$ $Al _2 O _3$ की कोक $(C)$ से तापमान $>2500^{\circ} C$ पर अभिक्रिया।

$(B)$जलयोजित ऐलुमिना $\left( Al _2 O _3 .3 H _2 O \right)$ को अवक्षेपित करने के लिए ऐलुमिनेट विलयन को कार्बन डाईआक्साइड गैस प्रवाहित कर के उदासीन करना।

$(C)$ गरम जलीय $NaOH$ में $Al _2 O _3$ का विलायकन

$(D)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाये हुए $Al _2 O _3$ के विधुत अपघटन से $Al$ और $CO _2$ का प्राप्त होना।

  • [IIT 2022]
  • A

    $A,B,C$

  • B

    $B,C,D$

  • C

    $A,B$

  • D

    $A,C$

Similar Questions

निम्न में से कौनसा कथन ${H_3}B{O_3}$ के सन्दर्भ में सही नहीं है

  • [AIPMT 1994]

एल्यूमीनियम, ऑक्सीजन के लिए उच्च बंधुता रखती है और इसका ऑक्सीकरण ऊष्माक्षेपी क्रिया है। इस तथ्य का उपयोग निम्न  में है

एल्यूमिना है

निम्न में से किसको ग्रेफाइट के समान संरचना है ?

  • [NEET 2013]

आवर्त सारणी के तृतीय समूह में उपस्थित तत्व ‘$R$’ के लिए सत्य है