निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व $MF _{6}^{3-}$ आयन बनाने में असमर्थ है ?
$Ga$
$Al$
$B$
$In$
डाइबोरेन $\left( B _{2} H _{6}\right), O _{2}$ तथा $H _{2} O$ के साथ स्वतंत्र रूप से अभिक्रिया करके क्रमशः उत्पादित करती है
एल्यूमीनियम के परिशोधन के लिए हूप विधि में, संगलित पदार्थ तीन भिन्न परतें बनाता है और ये विद्युत अपघटन के दौरान पृथक रहती हैंं क्योंकि
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कधन$-II$: समूह $13$ के त्रिसयोजी हेलाइडस अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।
कथन $-II$ : $\mathrm{AlCl}_3$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $\left[\mathrm{Al}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$ आयन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
निम्न में से कौनसी धातु अपने ही ऑक्साइड की पर्त द्वारा रक्षा करती है
शुद्ध बॉक्साइट से एल्यूमीनियम प्राप्त करने की विद्युत अपघटनी विधि में क्रायोलाइट को घान में किसलिए मिलाया जाता है