वह कुल जिसमें सरसों आती है, उसके मुख्य लक्षण निम्न हैं
ब्रेसिकेसी - चतुष्टयी फूल, छह पुंकेसर, द्विअंडपी जायांग, सिलिकुला प्रकार का फल
ब्रेसिकेसी - पंचतयी फूल, अनेक पुंकेसर, पंचअंडपी जायांग, कैप्सूल प्रकार का फल
सोलेनेसी - पंचतयी फूल, पांच पुंकेसर, द्विअंडपी जायांग, “बेरी” प्रकार का फल
पोएसी - त्रितयी फूल, तीन पुंकेसर, एकांडपी जायांग, कैरियोप्सिस प्रकार का फल
द्विसंघी पुंकेसर किसकी विशेषता है
क्रूसीफेरी (मस्टर्ड) का पुष्पीय सूत्र होता है
सोलेनेसी कुल के पुष्पों के संदर्भ में सही क्या है
फैबेसी कुल, सोलेनेसी और लिलिएसी से भिन्न है। पुंकेसर के संदर्भ में फैवेसी के उन लक्षणों को चुनिए जो सोलेनेसी या लिलिएसी में नहीं पाये जाते।
कम्पोजिटी में पाये जाने वाले लिग्युलेट (जिह्यित) दलपुंज होते हैं