कॉर्क कैम्बियम (फेलोजन) का कार्य किसको उत्पादित करना है

  • A

    कॉर्क तथा द्वितीयक कॉर्टेक्स

  • B

    द्वितीयक जायलम व द्वितीयक फ्लोयम का

  • C

    कॉर्क का

  • D

    द्वितीयक कॉर्टेक्स तथा फ्लोयम का

Similar Questions

पादप का वह कौनसा अंग है जो कि पेरीडर्म से घिरा रहता है और जिससे स्टोमेटा अनुपस्थित होते हैं, फिर भी उसके द्वारा कुछ मात्रा में गैसीय विनिमय होता है

  • [AIIMS 2004]

गलत कथन को चुनिए।

  • [NEET 2020]

वसंतदारु की आंतरिक संरचना कुछ विशिष्ट लक्षणों को दर्शाती है। निम्नलिखित में से वसंतदारु के विषय में कथनों के सही सेट को चुनिए।

$(a)$ इसे अग्रदारु भी कहा जाता है।

$(b)$ वसंत ऋतु में कैम्बीयम, संकरी वाहिका वाले जाइलम का निर्माण करता है।

$(c)$ यह हल्के रंग की होती है।

$(d)$ वसंतदारु और शरददारु एकान्त संकेन्द्र वलय के रूप में होते हैं जो वार्षिक वलय बनाते हैं।

$(e)$ इसका घनत्व कम होता है।

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]

सैपवुड को कहा जा सकता है

कार्क एधा के विषय में निम्नलिखित में से कौन कथन गलत है ?

  • [NEET 2020]