$log\, R$ एवं $log\, A$ के बीच सही ग्राफ कौनसा है, यहाँ $R -$ नाभिकीय त्रिज्या एवं $A -$ द्रव्यमान संख्या है
नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया गया है। अभिकथन $A$ : द्रव्यमान संख्या $30$ से $170$ के बीच वाले नाभिकों के प्रति न्यूक्लियॉन बन्धन ऊर्जा आमतोर पर परमाणु संख्या पर निर्भर नहीं करता है। कारण $R$ : नाभिकीय बल सूक्ष्म परास के होते हैं। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
एक नाभिक दो नाभिकीय खण्डों में इस प्रकार विखण्डित होता है कि उनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $1: 2^{1 / 3}$ है। उनकी क्रमशः संगत चालों का अनुपात $\mathrm{n}: 1$ है। $\mathrm{n}$ का मान___________है।
नाभिकीय अभिक्रिया $_{92}{U^{238}}{ \to _z}T{h^A}{ + _2}H{e^4}$ में $A$ और $Z$ के मान हैं
${ }^{40} Ca$ तथा ${ }^{16} O$ के नाभिकों के द्रव्यमान घनत्व के अनुपात का सन्निकट मान ..... होगा।
दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन तथा एक प्रोटॉन व एक न्यूट्रॉन के बीच नाभिकीय बल को $F_{pp} , F_{nn} , F_{pn}$ कहते हैं, तो