निम्नलिखित नाभिकों के जोड़ों में से कौन-से जोड़े के नाभिक समन्यूट्रॉनिक हैं

  • [AIPMT 2005]
  • A

    $_{34}S{e^{74}},\,{\,_{31}}C{a^{71}}$

  • B

    $_{42}M{o^{92}},\,{\,_{40}}Z{r^{92}}$

  • C

    $_{38}S{r^{81}},\,{\,_{38}}S{r^{86}}$

  • D

    $_{20}C{a^{40}},\,{\,_{16}}{S^{32}}$

Similar Questions

स्वर्ण के समस्थानिक ${ }_{79}^{197} Au$ एवं रजत के समस्थानिक ${ }_{47}^{107} Ag$ की नाभिकीय त्रिज्या के अनुपात का सन्नकट मान ज्ञात कीजिए।

$(a)$ लीथियम के दो स्थायी समस्थानिकों ${ }_{3}^{6} Li$ एवं ${ }_{3}^{7} Li$ की बहुलता का प्रतिशत क्रमशः $7.5$ एवं $92.5$ हैं। इन समस्थानिकों के द्रव्यमान क्रमश: $6.01512\, u$ एवं $7.01600 \,u$ हैं। लीथियम का परमाणु द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।

$(b)$ बोरॉन के दो स्थायी समस्थानिक ${ }_{5}^{10} B$ एवं ${ }_{5}^{11} B$ है। उनके द्रव्यमान क्रमशः $10.01294\, u$ एवं $11.00931\, u$ एवं बोरॉन का परमाणु भार $10.811\, u$ है। ${ }_{5}^{10} B$ एव ${ }_{5}^{11} B$ की बहुलता ज्ञात कीजिए।

निम्न में से कौनसा आरेख $\operatorname{In}\left(\frac{ R }{ R _0}\right)$ का $\ln A$ के साथ परिवर्तन को दर्शाता है? (यदि $R =$ नाभिक की त्रिज्या व $A =$ इसकी द्रव्यमान संख्या है)

  • [JEE MAIN 2022]

श्रंखला अभिक्रिया जारी रहती है

दो प्रोटॉन एक दूसरे पर नाभिकीय बल लगाते हैं। इनके मध्य दूरी है