भौतिक राशि जिसका, दाब के समान ही विमीय सत्र है, वह है:

  • [NEET 2022]
  • A
    बल
  • B
    संवेग
  • C
    प्रत्यास्थता का यंग गुणांक
  • D
    श्यानता गुणांक

Similar Questions

सूची $I$ को सूची $II$ से मिलाइये।
सूची $-I$ (भौतिक राशियां) सूची$-II$ (विभीय सूत्र)
$(A)$ दाब प्रवणता $(I)$ $\left[ M ^0 L ^2 T ^{-2}\right]$
$(B)$ ऊर्जा घनत्व $(II)$ $\left[ M ^1 L ^{-1} T ^{-2}\right]$
$(C)$ वैद्युत क्षेत्र $(III)$ $\left[ M ^1 L ^{-2} T ^{-2}\right]$
$(D)$ गुप्त ऊष्मा $(IV)$ $\left[ M ^1 L ^1 T ^{-3} A ^{-1}\right]$
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिएँ:

  • [JEE MAIN 2023]

निम्न में से फैरड की विमाएँ है

$ML{T^{ - 1}}$ विमीय सूत्र प्रदर्शित करता है

$\frac{1}{\mu_0 \in_0}$ की विमा होगी:

  • [AIEEE 2003]

राशि $(L/RCV)$ की विमा है