ज्योति फ्लक्स की विमा होगी
$\left[ cd ^{1}\right\rfloor$
$\left[ cd ^{1} T ^{-1}\right]$
$\left[ cd ^{1} L ^{-2}\right]$
$\left[ cd ^{1} L ^{1} T ^{-1}\right]$
$m$ द्रव्यमान एवं $r$ त्रिज्या की एक गोलीय वस्तु $\eta $ श्यानता के माध्यम में गिर रही है। वह समय जिसमें वस्तु का वेग शून्य से बढ़कर सीमान्त (टर्मिनल) वेग $v$ का $0.63$ गुना हो जाता है, समय नियतांक $\tau $ कहलाता है। विमीय रुप से $\tau $ को किसके द्वारा व्यक्त कर सकते हैं
निम्नांकित में से किस संयोजन की विमा वही है, जो, विधुत प्रतिरोध की है (यहाँ $\varepsilon_{0}$, निर्वात की विधुतशीलता (परावैधुतांक) तथा $\mu_{0}$, निर्वात की चुम्बकशीलता है)?
सूची$-I$ को सूची$-II$ से सुमेलित कीजिए।
सूची$-I$ | सूची$-II$ |
$(a)$ बल आघूर्ण | $(i)$ ${MLT}^{-1}$ |
$(b)$ आवेश | $(ii)$ ${MT}^{-2}$ |
$(c)$ तनाव | $(iii)$ ${ML}^{2} {T}^{-2}$ |
$(d)$ पष्ठ तनाव | $(iv)$ ${MI} {T}^{-2}$ |
दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
राशियाँ $A$ और $B$ सूत्र $m = A/B$ से सम्बन्धित हैं। यहाँ पर $m = $ रैखिक घनत्व तथा $A$ बल को प्रदर्शित कर रहा है। $B$ की विमायें होंगी
यदि $C$ धारिता के संधारित्र की प्लेटों के बीच विभवान्तर $V$ है, तब $C{V^2}$ की विमायें हैं