सूची $I$ को सूची $II$ से मिलाइये।

सूची $-I$ (भौतिक राशियां)

सूची$-II$ (विभीय सूत्र)

$(A)$ दाब प्रवणता $(I)$ $\left[ M ^0 L ^2 T ^{-2}\right]$
$(B)$ ऊर्जा घनत्व $(II)$ $\left[ M ^1 L ^{-1} T ^{-2}\right]$
$(C)$ वैद्युत क्षेत्र $(III)$ $\left[ M ^1 L ^{-2} T ^{-2}\right]$
$(D)$ गुप्त ऊष्मा $(IV)$ $\left[ M ^1 L ^1 T ^{-3} A ^{-1}\right]$

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिएँ:

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $(A)-(III), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(IV)$

  • B

    $(A)-(II), (B)-(III), (C)-(IV), (D)-(I)$

  • C

    $(A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)$

  • D

    $(A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)$

Similar Questions

गतिज ऊर्जा की विमायें हैं

यदि चाल $V$, क्षेत्रफल $A$ एवं बल $F$ को मूल इकाई लिया जाए तो यंग-गुणांक की विमा होगी

  • [JEE MAIN 2020]

कोणीय वेग का विमीय सूत्र है

  • [AIIMS 1998]

बोल्ट्जमैन नियतांक का विमीय सूत्र है

  • [AIIMS 2019]

यदि द्रव्यमान को $\mathrm{m}=\mathrm{k} \mathrm{c}^{\mathrm{p}} \mathrm{G}^{-1 / 2} \mathrm{~h}^{1 / 2}$ लिखा गया हो तो $\mathrm{P}$ मान होगा: (जब नियतांक अपना सामान्य अर्थ दर्शाते है तथा $\mathrm{k}$ एक विमाविहीन नियतांक है)

  • [JEE MAIN 2024]