अभिक्रिया $2 A + B _{2} \rightarrow 2 AB$ एक प्राथमिक अभिक्रिया है। अभिकर्मकों की एक निश्चित मात्रा के लिए अभिक्रिया के पात्र का आयतन $3$ के गुणक से घटा दिया जाय तो अभिक्रिया की दर जिस गुणक से बढ़ जाएगी, वह है ...........। (निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $27$

  • B

    $37$

  • C

    $47$

  • D

    $57$

Similar Questions

$2 NO +2 H _2 \rightarrow N _2+2 H _2 O$

उपरोक्त अभिक्रिया का $800^{\circ}\,C$ पर अध्ययन किया गया है। सम्बन्धित आंकड़े नीचे सारणी में दिए हैं।

अभिक्रिया क्रमांक $H _2$ का आरंभिक दाब / $kPa$ $NO$ का आरंभिक दाब/ $kPa$ प्रारंभिक दर $\left(\frac{- dp }{ dt }\right) /( kPa / s )$
$1$ $65.6$ $40.0$ $0.135$
$2$ $65.6$ $20.1$ $0.033$
$3$ $38.6$ $65.6$ $0.214$
$4$ $19.2$ $65.6$ $0.106$

$NO$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि $..........$ है। 

  • [JEE MAIN 2022]

अमोनियम नाइटे्रट के जलीय विलयन के लिये विघटन के निम्नांकित आँकडे़ प्राप्त हुए  . . .         अभिक्रिया की कोटि है

${N_2}$ का $cc $ में आयतन  $6.25$ $9.50$ $11.42$ $13.65$ $35.05$
 समय (मिनट) $10$ $15$ $20$ $25$ अन्तिम

अभिक्रिया $2{N_2}{O_5}$ $\rightleftharpoons$ $2N{O_2} + {O_2}$ प्रथम कोटि बलगतिकी का अनुगमन करती है तो अभिक्रिया की आण्विकता है

एक काल्पनिक अभिक्रिया $X _{2}+ Y _{2} \rightarrow 2 XY$ की क्रियाविधि नीचे दी गई है

$(i)$ $X _{2} \rightarrow X + X ($ द्रुत $)$

$(ii)$ $X + Y _{2} \rightleftharpoons XY + Y$ (धीमी)

$(iii)$ $X + Y \rightarrow XY$ (द्रुत)

अभिक्रिया की समग्र (कुल) कोटि होगी

  • [NEET 2017]

निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।

$C _{2} H _{5} Cl ( g ) \rightarrow C _{2} H _{4}( g )+ HCl ( g ) \quad$ वेग $=k\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]$