- Home
- Standard 12
- Biology
गे्रफियन फॉलीकल से अण्ड मुक्त होने के पश्चात् निर्मित होने वाली स्रावी प्रकृति की संरचना कहलाती है
कॉर्पस कैलोसम
कॉर्पस ल्यूटीयम
कॉर्पस एल्बीेकेन्स
कॉर्पस स्ट्रेटम
Solution
(b) विच्छेदित फोलिकल गे्रनूलोसा भित्ति की कोशिका का पोलीफरेशन,
पीत वर्णकों या ल्यूटिन का जमना एवं पीतकाय के निमार्ण को दर्शाता है जो कॉपर्स ल्यूटियम कहलाता है।
कॉर्पस ल्यूटियम प्रोजेस्टेरॉन का स्रावण करती है,
अंत में कॉर्पस ल्यूटियम अपना पीला रंग खो देती है एवं बाद में कॉर्पस एल्बिकेन्स में बदल जाती है एवं नष्ट हो जाती है।
Similar Questions
स्तम्भ $I$ में दी गई मदों का स्तम्भ $II$ की मदों से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए
स्तम्भ $I$ |
स्तम्भ $II$ |
$(a)$ प्रचुरोदभवन प्रावस्था |
$(i)$ गर्भाशय अंतःस्तर का विघटन |
$(b)$ स्त्रावी प्रावस्था |
$(ii)$ पुटकीय प्रावस्था |
$(c)$ ऋतुस्राव |
$(iii)$ पीतपिण्ड प्रावस्था |