गे्रफियन फॉलीकल से अण्ड मुक्त होने के पश्चात् निर्मित होने वाली स्रावी प्रकृति की संरचना कहलाती है

  • [AIPMT 1999]
  • A

    कॉर्पस कैलोसम

  • B

    कॉर्पस ल्यूटीयम

  • C

    कॉर्पस एल्बीेकेन्स

  • D

    कॉर्पस स्ट्रेटम

Similar Questions

स्त्रियों में गर्भावस्था के दौरान अण्डोत्सर्ग नहीं होता क्योंकि

मनुष्य के $28$ दिन के अण्डाषय चक्र में अण्डोत्सर्ग होता है

मासिक चक्र पाया जाता है

निम्न के कौन ग्राफी पुटक से अंडाणु का मोचन ( अंडोत्सर्ग) करेगा ?

  • [NEET 2020]

नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक अभिकथन $A$ है दूसरा कारण $R$ है।

अभिकयन $A$: कोरकपुटी के अंतर्रोपण के लिए गर्भाशय अंतःस्तर आवश्यक है।

कारण $R$: निषेचन की अनुपस्थिति में पीतक पिंड का हास होता है जिसके कारण अंतःस्तर का विखंडन हो जाता है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]