स्तम्भ $I$ में दी गई मदों का स्तम्भ $II$ की मदों से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए
स्तम्भ $I$ |
स्तम्भ $II$ |
$(a)$ प्रचुरोदभवन प्रावस्था |
$(i)$ गर्भाशय अंतःस्तर का विघटन |
$(b)$ स्त्रावी प्रावस्था |
$(ii)$ पुटकीय प्रावस्था |
$(c)$ ऋतुस्राव |
$(iii)$ पीतपिण्ड प्रावस्था |
$a-ii ,b-iii ,c-i$
$a-iii ,b-ii ,c-i$
$a-iii ,b-i ,c-ii$
$a-i ,b-iii ,c-ii$
अण्डोत्सर्ग, स्तनियों में किसके कारण होता है
ग्रेफियन पुटक का फटना तथा अण्डाणु का मुक्त होना प्रेरित होता है
मनुष्य मादा के मासिक चक्र की वह कौन सी अवस्था है जो $7-8$ दिन में समाप्त हो जाती है
मासिक चक्र के बढ़ने में सही हॉर्मोन क्रम होगा
आर्तव चक्र क्या हैं ? आर्तव चक्र (मेन्सट्रूअल साइकिल) का कौन से हाॅर्मोन नियमन करते हैं ?