दो धनात्मक संख्याओं का योग $100$ है। उनका गुणनफल $1000$ से अधिक होने की प्रायिकता है

  • A

    $\frac{7}{9}$

  • B

    $\frac{7}{{10}}$

  • C

    $\frac{2}{5}$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

दो घटनाओं $A$ व $B$ की प्रायिकतायें क्रमश: $0.25$ व $0.50$ हैं। दोनों के एक साथ घटित होने की प्रायिकता $0.14$ हैं, तो न तो $A$ और न $B$ के घटने की प्रायिकता है

  • [IIT 1980]

एक पासा फेंका जाता है। निम्नलिखित घटनाओं की प्रायिकता ज्ञात कीजिए

$1$ या $1$ से छोटी संख्या प्रकट होना

निम्नलिखित में सत्य या असत्य बताइए ( अपने उत्तर का कारण दीजिए )

$A :$ पहले पासे पर सम संख्या प्राप्त होना

$B$ : पहले पासे पर विषम संख्या प्राप्त होना

$C :$ पासों पर प्राप्त संख्याओं का योग $\leq 5$ होना

$A$ और $C$ परस्पर अपवर्जी हैं।

एक पाँसे को उछालने पर सम उछालों में $1$ आने की प्रायिकता है

  • [IIT 2005]

दो पाँसों को एक बार फेंकने पर अंकों का योग कम से कम $9$ आने की प्रायिकता है