तम्बाकू का धुआँ सूंघने से क्या होता है
तंत्रिका प्रेरण का उद्दीपन एवं बलगम को कम करने वाला
हृदय रोग एवं निम्न रक्त दाब
ऑक्सीजन परिवहन क्षमता में कमी एवं $C{O_2}$ परिवहन क्षमता में वृद्धि
तंत्रिका उद्दीपन, हृदय रोग, ऑक्सीजन परिवहन क्षमता में कमी, फेंफड़े का कैंसर, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस इत्यादि
संश्लेषित दवा जो संरचनात्मक रूप से एड्रीनेलिन के समान होती है
भार कम करने के उद्देश्य से भूख कम करने तथा चुस्ती-फुर्ती बढ़ाने के लिये उपयोग में आने वाली औषधि है
अधिक धूम्रपान करने वाले की फेंफड़ों की कूपिकाएँ बड़ी तथा क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे श्वसन गैसों के आदान-प्रदान के लिए सतहीय क्षेत्रफल कम हो जाता है, यह स्थिति कहलाती है
नारकोटिक औषधियाँ क्या हैं
एल्कोहल पीने के पश्चात् किसका सेवन करने से मृत्यु हो जाती है