बिना वापिस रखे एक गड्डी से दो ताश निकाले जाते हैं। निकाले गये दोनों ताशों के बादशाह होने की प्रायिकता है
$\frac{2}{{13}}$
$\frac{1}{{169}}$
$\frac{1}{{221}}$
$\frac{{30}}{{221}}$
एक निश्चित घटना की प्रायिकता होती है
एक खेल में, एक व्यक्ति $100$ रू जीतेगा यदि एक निष्प क्षपाती पासे को फेंकने पर $5,6$ आता हो तथा $50$ रू हारेगा यदि निष्पक्षपाती पासे को फेंकने पर $1,2,3,4$ आता हो। यदि वह निश्चित करता है कि या तो वह अधिकत तीन बार पासे को फेकेगा या जब तक $5$ या $6$ प्राप्त न हो तब तक पासे को फेंकेगा तब उसका संभावित लाभ/हानि (रू. में) होगा
यदि एक सिक्के को $n$ बार उछाला जाता है, तो शीर्ष के विषम बार आने की प्रायिकता है
एक थैले में से जिसमें $3$ काली गेंदें तथा $4$ सफेद गेंदें हैं। एक सफेद गेंद निकालने की प्रायिकता है
तीन सिक्के एक बार उछाले जाते हैं। निम्नलिखित की प्रायिकता ज्ञात कीजिए
अधिकतम $2$ पट् प्रकट होना