- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
medium
दो बिन्दु आवेश $ + \,9e$ तथा $ + \,e$ एक दूसरे से $16$ सेमी. दूर स्थित हैं। अन्य आवेश $q$ को इनके बीच कहाँ रखा जाये कि निकाय सन्तुलन अवस्था में हो
A
$ + \,9e$ से 24 सेमी दूर
B
$ + \,9e$ से $12$ सेमी दूर
C
$ + \,e$ से $24$ सेमी दूर
D
$ + \,e$ से $12$ सेमी दूर
Solution

माना कि $q$ आवेश $+9e$ से $x$ दूरी पर रखा गया है। अत: संतुलन की अवस्था में इस पर कार्यरत् कुल बल शून्य होना चाहिये अर्थात् $|F_1| = |F_2|$
जिससे प्राप्त होता है कि ${x_1} = \frac{x}{{\sqrt {\frac{{{Q_2}}}{{{Q_1}}}} + 1}} = \frac{{16}}{{\sqrt {\frac{e}{{9e}}} + 1}} = 12\,cm$
Standard 12
Physics