दो साबुन के बुलबुलों की त्रिज्याऐं असमान किन्तु पृष्ठ तनाव समान है। सत्य कथन छाँटिए
छोटे बुलबुले का आंतरिक दाब बडे़ बुलबुले के आंतरिक दाब से अधिक होता है
बड़े बुलबुले का दाब छोटे बुलबुले से अधिक होता है
दोनों बुलबुलों का आन्तरिक दाब समान होता है
उपरोक्त में से कोर्इ नही
साबुन के दो बुलबुलों के अन्दर दाब क्रमश: $1.01$ तथा $1.02$ वायुमण्डल है, इन बुलबुलों के आयतन का अनुपात है
झील की तली से सतह तक आने में हवा के बुलबुले का आयतन तीन गुना बढ़ता है। यदि वायुमण्डलीय दाब $75$ सेमी पारे के स्तम्भ के बराबर तथा पानी का घनत्व पारे के घनत्व का $1/10$ हो तब झील की गहराई ...... $m$ होगी
यदि एक झील की आधी गहराई पर दाब, उसकी तली के दाब का $2/3$ गुना हो तो झील की गहराई ...... $m$ है
एक लम्बे बेलनाकार कांच के पात्र की तली में $r$ त्रिज्या का एक छोटा छिद्र है। पानी (पृष्ठ तनाव $T$) से भरी गहरी टंकी में इस पात्र को सीधा जिस गहराई तक डुबाया जा सकता है कि पानी उसमें नहीं घुसे, वह है
एक साबुन के विलयन का पृष्ठ तनाव $\frac{{{h_1}}}{{{h_2}}}$ मात्रक है। 6 मिमी व्यास के इस विलयन के बुलबुले में दाब आधिक्य होगा