एक लम्बे बेलनाकार कांच के पात्र की तली में $r$ त्रिज्या का एक छोटा छिद्र है। पानी (पृष्ठ तनाव $T$) से भरी गहरी टंकी में इस पात्र को सीधा जिस गहराई तक डुबाया जा सकता है कि पानी उसमें नहीं घुसे, वह है
$4T/\rho rg$
$3T/\rho rg$
$2T/\rho rg$
$T/\rho rg$
किसी द्रव की दो बूँदों की त्रिज्याएँ भिन्न-भिन्न हैं। बाहर की तुलना में बूँद के अन्दर दाब आधिक्य है
एक द्रव से भरी हुई टंकी की तली पर दाब निर्भर नहीं करता है
केशनली में पानी की वक्र सतह के नीचे दाब होगा
साबुन के एक बुलबुले में दाब आधिक्य साबुन के दूसरे बुलबुले का $3$ गुना है, उनके आयतनों का अनुपात है
यदि कोई साबुन का बुलबुला फैलता है, तो बुलबुले के अंदर दाब का मान :