वेग$-$समय ग्राफ़ के नीचे के क्षेत्र से मापी गई राशि क्या होती है ?
The area below velocity-time graph gives the distance covered by the object.
$300\, m$ सीधे रास्ते पर जोसेफ़ जॉगिंग करता हुआ $2\, min\, 50\, s$ में एक सिरे $A$ से दूसरे सिरे $B$ पर पहुंचता है और घूमकर $1\, min .$ में $100\, m$ पीछे बिंदु $C$ पर पहुँचता है। जोसेफ़ की औसत चाल और औसत वेग क्या होंगे ?
सिरे $A$ से सिरे $B$ तक
एक ट्रॉली एक आनत तल पर $2\, m\, s ^{-2}$ के त्वरण से नीचे जा रही है। गति प्रारंभ करने के $3\, s$ के पश्चात् उसका वेग क्या होगा ?
एक बस की गति $5\, s$ में $80\, km\, h ^{-1}$ से घटकर $60\, km \,h ^{-1}$ हो जाती है। बस का त्वरण ज्ञात कीजिए।
जब वस्तु एकसमान गति में होती है तब इसका मार्ग कैसा दिखाई पड़ता है ?
किसी वस्तु की गति के विषय में आप क्या कह सकते हैं, जिसका चाल-समय ग्राफ़ समय अक्ष के समानांतर एक सरल रेखा है ?
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.