जिंक को आयरन$(II)$ सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
Zinc is more reactive than iron. Therefore, if zinc is added to a solution of iron $II$ sulphate, then it would displace iron from the solution.
$\text{Z}{{\text{n}}_{(s)}}\,+\,FeS{{O}_{4(aq)}}\,\to \,ZnS{{O}_{4(aq)}}\,+\,F{{e}_{(s)}}$
प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
सिल्वर धातु आयरन(II) सल्फ़ेट कॉपर(II) सल्फ़ेट जिक स सल्फेट नाइट्रेट
$A, B, C$ एवं $D$ चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया। इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:
धातु | आयरन $(II)$ सल्फ़ेट | कॉपर $(II)$ सल्फ़ेट | जिंक सल्फेट | सिल्वर नाइट्रेट |
$A.$ |
कोई अभिक्रिया नहीं |
विस्थापन | ||
$B.$ | विस्थापन | कोई अभिक्रिया नहीं | ||
$C.$ | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | विस्थापन |
$D.$ | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं |
इस सारणी का उपयोग कर धातु $A , B , C$ एवं $D$ के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
$(i)$ सबसे अधिक आभिक्रियाशील धातु कौन सी है?
$(ii)$ धातु $B$ को कॉपर $(II)$ सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?
$(iii)$ धातु $A , B , C$ एवं $D$ को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए।
इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:
$(i)$ भाप के साथ आयरन।
$(ii)$ जल के साथ कैल्सियम तथा पोटेशियम।