ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो

$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।

$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।

$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।

$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ Metal that exists in liquid state at room temperature $\to $ Mercury

$(ii)$ Metal that can be easily cut with a knife $\to $ Sodium

$(iii)$ Metal that is the best conductor of heat $\to $ Silver

$(iv)$ Metals that are poor conductors of heat $\to $ Mercury and lead

Similar Questions

एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर जाता है। उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचाया। कोई संदेह किए बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती है जिसे वह एक विशेष विलयन में डाल देता है। कंगन नए की तरह चमकने लगते हैं लेकिन उनका वजन अत्यंत कम हो जाता है। वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क-वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता है। एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं।

किसी धातु $M$ के विध्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विध्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?

रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए।

कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?

कारण बताइए : निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फ़ाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है।