एक पिण्ड पर जब नियत बल लगाया जाता है तब निम्न में से कौनसी राशि नियत रहेगी
वेग
त्वरण
संवेग
उपरोक्त में से कोई नहीं
(b) किसी वस्तु के लिये $F = ma$, यदि $F = $ नियत है तो $a =$ नियत होगा।
$0.1 \;kg$ द्रव्यमान की किसी गोली को, लकड़ी के टुकड़े में भेदन करने के लिए दागा जाता है। लेकिन यह टुकड़े में $50 \;cm$ दूरी चलकर रूक जाती है। यदि गोली का वेग, लकड़ी के भेदन से पूर्व $10 \;m / s$ है और यह एकसमान रूप से मंदित होकर धीमी हो जाती है, तो गोली पर प्रभावी मंदक बल का मान $'x '$ $N$ है। यहाँ $'x'$ का मान निकटतम पूर्णांक में $\dots$ होगा।
$20 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान के किसी पिण्ड पर कोई बल विरामावस्था से $20 \mathrm{~s}$ तक आरोपित होता है, फिर वह बल हटा दिया जाता है, एवं पिण्ड अगले $10$ सेकेण्ड में $50 \mathrm{~m}$ विस्थापित होता है। बल का मान $………..N$ होगा
मुक्त रुप से गति करने के लिए स्वतंत्र $1$ किग्रा की वस्तु पर $1\,N$ का बल लगता है। वस्तु में उत्पन्न
यदि विराम में स्थित किसी पिण्ड को गति प्रदान की जाये तो वह सरल रेखा में चलने लगता है। अब यदि इस पर विपरीत बल कार्य करे तब
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.