- Home
- Standard 11
- Physics
4-1.Newton's Laws of Motion
medium
$0.1 \;kg$ द्रव्यमान की किसी गोली को, लकड़ी के टुकड़े में भेदन करने के लिए दागा जाता है। लेकिन यह टुकड़े में $50 \;cm$ दूरी चलकर रूक जाती है। यदि गोली का वेग, लकड़ी के भेदन से पूर्व $10 \;m / s$ है और यह एकसमान रूप से मंदित होकर धीमी हो जाती है, तो गोली पर प्रभावी मंदक बल का मान $'x '$ $N$ है। यहाँ $'x'$ का मान निकटतम पूर्णांक में $\dots$ होगा।
A
$7$
B
$8$
C
$10$
D
$12$
(JEE MAIN-2021)
Solution
$v ^{2}= u ^{2}+2 as$
$0=(10)^{2}+2(- a )\left(\frac{1}{2}\right)$
$a =100 m / s ^{2}$
$F = ma =(0.1)(100)=10\, N$
Standard 11
Physics