जब एक पुष्प में दोनों लिंग अनुपस्थित होते हैं या अक्रियाशील होते हैं तब यह पुष्प कहलाता है

  • A

    न्युट्रल

  • B

    अपूर्ण

  • C

    एकलिंगी

  • D

    अंर्तलैंगिक $(Intersexual)$

Similar Questions

एकसंघी (मोनोडेलफस) स्थिति में पुंकेसरों में पाये जाते हैं

निम्न को सुमेलित कीजिए

$(i)$ सूच्याकार $(Acicular)$  $(1)$ घास
$(ii)$ रेखाकार $(Linear)$ $(2)$ नीरियम
$(iii)$ भालाकार $(Lanceolate)$ $(3)$ केला
$(iv)$ दीर्घायत $(Oblong)$ $(4)$ पाइन

 

निम्नलिखित की परिभाषा लिखो।

बीजांडासन

 निम्नलिखित की परिभाषा लिखो

पुष्प दल विन्यास

निम्नलिखित की परिभाषा लिखो।

ऊध्र्ववर्ती