जब एक जीवधारी लाभान्वित होता है, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये हुये, तो कहते हैं
परजीविता
कॉमेनसेलेज्म
मृतजीविता
सहजीविता
निम्न में से कौनसा कथन एक ही जाति के जीवों के लिये सत्य है
दो जातियाँ जिनमें दोनों साथी एक दूसरे के लाभकारी होते हैं तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है
निम्नलिखित कथनों में परजीविता (पैरासिटिज्म) को कौन सा सबसे अच्छी तरह स्पष्ट करता है -
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।
कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
एक स्थिर जनसंख्या में शिकार करना $(Predation) $ होता है