जब एक जीवधारी लाभान्वित होता है, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये हुये, तो कहते हैं

  • A

    परजीविता

  • B

    कॉमेनसेलेज्म

  • C

    मृतजीविता

  • D

    सहजीविता

Similar Questions

निम्न में से कौनसा कथन एक ही जाति के जीवों के लिये सत्य है

  • [AIPMT 2002]

दो जातियाँ जिनमें दोनों साथी एक दूसरे के लाभकारी होते हैं तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है

निम्नलिखित कथनों में परजीविता (पैरासिटिज्म) को कौन सा सबसे अच्छी तरह स्पष्ट करता है -

नीचे दो कथन दिये गये हैं :

कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।

कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]

एक स्थिर जनसंख्या में शिकार करना $(Predation) $ होता है