किसी जीवधारी की जैविकी या कार्यिकी में अड़चन पैदा कर उसके प्रजनन पर रोक लगा देना या दूसरे जीवधारी के प्रयोग द्वारा उसे पूर्णत: नष्ट कर देना, कहलाता है
परभक्षण
स्पर्धा
जैविक नियन्त्रण
कार्यिकीय नियंत्रण
कीट पीड़को ( पेस्ट/इंसेक्ट ) के प्रबंध के लिए जैव-नियंत्रण विधि के पीछे क्या पारिस्थितिक सिद्धांत है?
यदि दो जीव इस प्रकार रहते हैं कि एक जीव लाभान्वित जबकि दूसरा अप्रभावित रहता है, तो इसे कहते हैं
कीट नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण में आने वाली मुख्य कठिनाई यह है कि
जीवन संघर्ष निम्न में से किसके मध्य अधिक होता है
जब एक जीवधारी लाभान्वित होता है, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये हुये, तो कहते हैं