क्लोरीन के दो परमाणु आपस में संयोग कर क्लोरीन गैस का अणु बनाते हैं तब अणुकी ऊर्जा होगी
विलगित परमाणु से अधिक
विलगित परमाणु के समान
विलगित परमाणु से कम
इनमें से कोई नहीं
जब ${N_2}$, $N_2^ + $ में परिवर्तित होता है, $N - N$ बन्धन दूरी ..... है और जब ${O_2}$, $O_2^ + $ में बदलता है तब $O - O$ बन्धन दूरी ....... है
बन्ध लम्बाई का सही क्रम है
अभिकथन और तर्क को समझकर सही विकल्प चुनिए।
अभिकथन : हाइड्रोजन के आबंधी आण्विक कक्षक में इलेक्ट्रॉन घनत्व नाभिकों के बीच बढ़ा हुआ होता है।
तर्क : आबंधी आण्विक कक्षक $\psi_{ A }+\psi_{ B }$ है जो संयोजी इलेक्ट्रॉन तरंगों का विनाशी व्यतिकरण दर्शाता है।
निम्न में से कौनसे अणु का बन्ध क्रम अधिकतम है
अणु कक्षक सिद्धान्त के अनुसार ${O_2}$ अणु के अणु चुम्बकत्व का कारण है